‘तेजस’ में सिख एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाएंगी कंगना

‘तेजस’ में सिख एयरफोर्स पायलट की भूमिका  निभाएंगी कंगना


कंगना रनोट ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ का मुंबई शेड्यूल खत्म कर लिया है। कंगना ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर फिल्म की कुछ 'बिहाइंड द सीन' तस्वीरें शेयर की हैं। कंगना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘तेजस’ का मुंबई शेड्यूल सक्सेसफुली पूरा हुआ और दिल्ली और राजस्थान की ओर अपकमिंग शेड्यूल के लिए रुख करेंगे। आप सबके प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया। कंगना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह इंडियन एयरफोर्स आॅफिसर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। इससे पहले उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए लिखा था, ‘तेजस’ में सिख सोल्जर की भूमिका निभा रही हूं। ये मैं तब तक नहीं जानती थी जब तक मैंने यूनिफॉर्म पर अपना पूरा नाम नहीं पढ़ा था। इसे पढ़कर मेरे चेहरे पर स्माइल आ गई। फिल्म में अपने लुक और कहानी के मिजाज को लेकर कंगना ने बताया था, फिल्म में मेरा लुक लोगों को इंप्रेसिव लग रहा है। यह एक एयरफोर्स पायलट की कहानी है। उनका जो अटायर और एटीट्यूड होता है, वहीं से हमने प्रेरणा ली है। डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा और उनकी टीम ने इस पर काफी रिसर्च की है। एयरफोर्स से खास तौर पर परमिशन ली गई है। फिल्म का यह टाइटल हासिल करने के लिए सरकार से भी बाकायदा इजाजत ली है। उन्होंने बताया कि, फिल्म से जुड़ा सबकुछ सरकार और एयरफोर्स की अनुमति से है। इस तरह कहा जाए तो हम लोगों ने लुक डिजाइन नहीं, बल्कि फॉलो किया है। ‘तेजस’ किसी एक इंसान की कहानी नहीं है। हाल की जो समकालीन घटनाएं हैं, यह फिल्म उनसे प्रेरित है। ‘तेजस’ में हाल के बरसों में जो घटनाएं हुई हैं, वे ही दिखाई जाएंगी। हां, यह किसी पायलट की बायोपिक नहीं है।