तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछले

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछले

मुंबई
ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में तेजी से गुरुवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 266.07 अंकों (0.69%) के उछाल के साथ 38,823.11 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 84.00 अंकों (0.73%) की तेजी के साथ 11,582.90 पर बंद हुआ।


दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,892.50 का ऊपरी स्तर और 38,631.31 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,599.00 का उच्च स्तर और 11,519.50 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो सात कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 40 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 10 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में सर्वाधिक 4.46 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 3.76 फीसदी, टाटा मोटर्स में 3.63 फीदी, इंडसइंड बैंक में 3.57 फीसदी और एसबीआई के शेयर में 2.51 फीसदी की तेजी देखी गई। एनएसई पर जी लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 7.59 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 4.96 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 4.59 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 3.61 फीसदी और टाटा मोटर्स के शेयर में 3.20 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई पर टेक महिंद्रा के शेयर में सर्वाधिक 1.33 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.99 फीसदी, यस बैंक में 0.65 फीसदी, टीसीएस में 0.30 फीसदी और एलऐंडटी के शेयर में 0.28 फीसदी की गिरावट देखी गई। वहीं, एनएसई पर टेक महिंद्रा के शेयर में सर्वाधिक 1.41 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.17 फीसदी, आईओसी में 0.78 फीसदी, यूपीएल में 0.54 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयर में 0.49 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।