बिहार के पटना में राज्यपाल लालजी टंडन और सुशील मोदी ने किया योग
पटना
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को राजधानी पटना की सुबह योग क्रिया से हुई। शहर के लगभग हर पार्क-मैदान में लोग योग करने के लिए जुटे। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और राज्यपाल लालजी टंडन पहुंचे । इको पार्क, चिल्ड्रन पार्क, एनर्जी पार्क में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी लोग योग करते हुए दिखे । इको पार्क में सूर्य नमस्कार के साथ योग का शुभारंभ हुआ
हर पार्क-मैदान में लोग योग करने के लिए जुटे
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को राजधानी पटना की सुबह योग क्रिया से हुई। शहर के लगभग हर पार्क-मैदान में लोग योग करने के लिए जुटे।
जिले के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान समाज के हर वर्ग के लोगों योगाभ्यास कर करो योग रहो निरोग का संदेश दिया। जिला मुख्यालय स्थित जेएनकेटी स्टेडियम सह स्कूल मैदान में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में सामूहिक योगाभ्यास कराया गया। हरिद्वार से आये योग साधक ने विभिन्न आसान और प्राणायाम का अभ्यास कर इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अनिरुद्ध कुमार, नगर सभापति सीता कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से की। मौके पर डीएम ने स्वस्थ व सृजन सोच के लिए योग को अपनाने की जरूरत बताई। योग समिति के मिथिलेश्वर सिंह, उमाशंकर प्रसाद, चंदन कुमार ने योग के महत्व को बताया। कहा कि सभी सातों प्रखंडों में भी योग दिवस मनाया गया। वही शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में भी शिक्षक और बच्चों ने योगाभ्यास किया।