...तो मैं दोबारा इसमें काम करने का इंतजार नहीं कर सकता था
मुंबई
टेलीविजन धारावाहिक ‘दिल ही तो है’ में अमन रस्तोगी की भूमिका में नजर आए अभिनेता अभिनव कपूर ने सोमवार को धारावाहिक के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है।
अभिनव ने कहा, ‘‘यह किरदार मेरे लिए दिल के करीब है। जब मुझे सीजन 2 के बारे में बताया गया, तो मैं दोबारा इसमें काम करने का इंतजार नहीं कर सकता था। अमन का बहुत ही प्यारा किरदार है। हर कोई उसके जैसा पति, दोस्त या बेटा चाहेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एकता (कपूर) मैम को धन्यवाद, जो इतने वर्षों से खूबसूरत कहानियां बना रही हैं और मुझे अपने आईकोनिक शोज का हिस्सा बनना का मौका दे रही हैं।’’
अभिनव ‘एक आस्था ऐसी भी’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे धारवाहिकों में नजर आ चुके हैं।