... और उसके बाद कूपर ने गागा के गाने पर पियानो बजाया
लास वेगास
अभिनेता-निर्देशक ब्रैडली कूपर ने यहां लेडी गागा के शो में अचानक पहुंचकर लोगों को चौंका दिया। हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, लास वेगास पार्क थिएटर में गागा के ‘शैलो’ गाने की अंतिम प्रस्तुति के दौरान भीड़ ने कूपर को अचानक मंच पर आते हुए देखा।
इस सप्ताह की शुरुआत में एकेडमी पुरस्कार के लिए नामित हुआ यह गाना ‘एनिजमा’ शो का अंतिम गाना था।
जब मंच पर अभिनेता पहुंचे तो वहां मौजूद दर्शकों को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि उन्हें दोनों कलाकार एकसाथ देखने को मिलेंगे। दोनों साथ आए और उसके बाद कूपर ने गागा के गाने पर पियानो बजाया।
प्रस्तुति के बाद गागा के प्रत्येक डांसर ने झुककर अपना परिचय दिया, जिसपर कूपर ने शर्माते हुए कहा, ‘‘ब्रैडली, थैंक्यू।’’ इसके बाद उन्होंने अपने बेसबॉल कैप भीड़ में उछाल दी।
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शैलो’ की प्रस्तुति फरवरी में ऑस्कर में भी की जाएगी।