थाने में फिर सोते मिले पुलिसवाले, फरियादी से बोले- बाद में आना

इंदौर
कनाड़िया थाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सुबह-सुबह ही आराम से खर्राटे ले रहे थे। एक युवक चोरी की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसे यह कहकर रवाना कर दिया कि बाद में आना, अभी सोने दे। इस पर युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।
वाकया शुक्रवार सुबह 8 बजे का है। कंपेल निवासी 20 वर्षीय अंकित कमल गोंदसाले अपने दोस्तों के साथ चोरी की रिपोर्ट लिखवाने थाने गया था। अंकित के मुताबिक थाने का चैनल गेट लगा हुआ था। उसे लगा कि अभी थाना खुलने में समय है। कुछ देर बाद वह गेट खोल अंदर गया तो एक पुलिसकर्मी टेबल पर खर्राटे ले रहा था। दूसरा उसके पास गद्दा बिछाकर सो रहा था। अंकित ने टेबल पर सो रहे पुलिसकर्मी से कहा कि चोरी की रिपोर्ट लिखवानी है। इस पर आंख मलते हुए पुलिससकर्मी ने कहा कि साढ़े नौ बजे आना, अभी सोने दे।