SDO आर एन सक्सेना का लॉकर खुला, सामने आया बड़ा खुलासा

महू
लोकायुक्त पुलिस द्वारा इंदौर के महू में पदस्थ वन विभाग के एसडीओ आर एन सक्सेना यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की विष्णुपुरी ब्रांच का लाकर खोला गया जिसमें 8 लाख 35 हजार रुपये कीमत के 275 ग्राम सोने के जेवरात मिले. इसी ब्रांच में सक्सेना के तीन एकाउंट भी मिले जिसमें 10 लाख रुपये जमा हैं. इसके अलावा 10 और बैंक एकाउंट की जांच लोकायुक्त की टीम कर रही है.
लोकायुक्त द्वारा अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हो चुका है जिसमें 5 लाख नकद,तीन हॉस्टल,7 प्लॉट,पत्नी के नाम प्लायवुड फैक्टरी,आधा किलो सोना, 5 किलो चांदी के जेवरात,घर के सजावट की महंगी वस्तुएं, विदिशा में एक मकान और कृषि भूमि भी मिली है.
सक्सेना की बेनामी सम्पत्ति का खुलासा होना अभी बाकी है. 23 साल की नौकरी में सक्सेना की पदस्थापना अधिकांश समय इंदौर में ही रही वो इंदौर में रेंजर के पद पर भी था. इसके बाद उसका प्रमोशन हो गया था अभी तक उसकी पूरे सेवा काल की कुल आय करीब 70 30 लाख रुपए होनी चाहिए थी लेकिन आय कहीं ज्यादा संपत्ति सक्सेना के यहां मिली है.
सक्सेना की संपत्तियों का खुलासा
- कुल 5 मकान- ब्रम्हपुरी, पीपल्यारांव में तीन मंजिला मकान
- पीपल्यारांव मेन रोड पर साढ़े 6 हजार स्क्वेयर फीट पर हॉस्टल
- सर्वानंद नगर में एक तीन मंजिल और एक मंजिला मकान
- खंडवा रोड पर 15 सौ स्कवेयर फीट में बना हॉस्टल
- 46 लाख 11 हजार में मैरोद में .336 हेक्टेयर के फॉर्म हाउस के दस्तावेज मिले
- सांवेर रोड पर आदित्य फूड पैकेजिंग फैक्टरी के दस्तावेज मिले
- विदिशा में खेती की जमीन और एक मकान
- खंडवा रोड के कृष्णदेव नगर में 2 प्लॉट और 1 प्लॉट पीपल्यारांव में
- घर में मिले 5.65 लाख नकदी,17 लाख के जेवरात
- बैंक में लॉकर में मिले 8 लाख 35 हजार रुपये कीमत के जेवर
- 3 बैंक खातों में 10 लाख रुपए
- 10 बैंक खातों की खंगाली जा रही जानकारी
- एफडी और बीमा पॉलिसी भी मिली