दंतेवाड़ा : स्कूल में मधुमक्खियों का हमला, 50 से ज्यादा बच्चे घायल

दंतेवाड़ा : स्कूल में मधुमक्खियों का हमला, 50 से ज्यादा बच्चे घायल

दंतेवाड़ा 
किरंदुल क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक स्कूल में बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जब यह घटना हुई उस दौरान बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। घटना में करीब 50 बच्चे घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक किरंदुल के प्रकाश विद्यालय में कक्षा पहली से सातवीं तक के बच्चे सोमवार की सुबह स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान कैंपस के नजदीक एक पेड़ में लगे मधुमक्खी के छत्ते में किसी ने पत्थर मार दिया। इससे मधुमक्खियां फैल गईं और कक्षा में पढ़ रहे कई बच्चों पर हमला कर दिया। घायल बच्चों को किरंदुल के एनएमडीसी प्रोजेक्ट हॉस्पिटल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है।