दतिया में तीन दिन में 12 इंच बारिश, उफान पर नदियां
ग्वालियर
ग्वालियर चंबल संभाग में पिछले 72 घंटे से जारी बारिश के चलते कई जिलों में सड़क संपर्क कट गया। तालाब ओवर फ्लो हैं और बांध लबालब हो गए हैं। दतिया जिले पिछले तीनों में करीब 12 इंच बारिश के कारण के सिंध, पहूज, बेतवा उफान पर हैं। इस कारण दतिया-सेवढ़ा, भांडेर-झांसी का संपर्क कट गया। रविवार को मुरैना जिले के पिलुआ बांध के सभी गेट तीन घंटे तक खोले गए और शिवपुरी के मड़ीखेड़ा बांध लबालब होने की सूचना है। प्रशासन ने चार जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार रात या सोमवार अल सुबह तक बांध के गेट खोले जा जा सकते हैं।
दतिया जिले में मूसलधार बारिश का दौर चौथे दिन भी जारी रहा। रविवार सुबह राधासागर तालाब का पानी तेज बहाव के साथ सिविल लाइन-सेंवढ़ा चुंगी स्टेट हाइवे पर एक फीट ऊंचाई से बहने लगा। इस बीच, जलभराव की समस्या से जूझ रहे नागरिकों के बीच मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पहुंचे। रविवार को उनाव के पास पहूज नदी उफान पर होने से उनाव का सड़क संपर्क भांडेर और झांसी से कट गया। झांसी रोड पर बने पुल पर नदी का पानी 8 फीट ऊपर चला। वहीं बसई रेलवे अंडरब्रिज में 7 फीट ऊंचाई तक पानी भर गया है। जिससे बसई व झांसी से क्षेत्र के दो दर्जन गांवों का संपर्क कट गया है।
रविवार को ग्राम मकड़ारी के किसान खेतों की रखवाली कर रहे थे तभी माताटीला बांध से अचानक पानी छोडे जाने से किसान खेतों पर फंस गए। बाद में पुलिस ने तालबेहट निवासी तीनों ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला। मुरैना जिले में बारिश की वजह से सांक व सोन नदियां उफान पर हैं। रविवार सुबह पिलुआ डैम के गेट पानी बढ़ने पर खोलने पड़े। हालांकि 3 घंटे बाद गेट बंद कर दिए गए। पहाड़गढ़ में सोन नदी उफान पर आ गई।
मड़ीखेड़ा लबालब, अलर्ट जारी
शिवपुरी में सितंबर के पहले दो दिन में ही जिले की औसत बारिश का आंकडा पार हो गया है। दो सितंबर तक 816.3 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। पिछले 72 घंटे जारी बारिश के कारण कोलारस के रन्न्ौद इलाके में कई रास्ते नदियों के उफान के चलते बंद हो गए है। वहीं, अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम भी रविवार की देर शाम तक लबालब हो गया है। डैम 346 मीटर तक भर गया है। जल संसाधन विभाग ने आसपास के चार जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया है। देर रात या सोमवार सुबह तक गेट खोले जा सकते हैं