एयरटेल के कॉन्टेस्ट #T20onAirtel4G में अपनी एंट्री भेजने का आज है आखिरी दिन, जीत
क्या आप आईफोन के जबरा फैन और सेल्फियों के शौकीन हैं? अगर हां, तो यह निश्चित तौर पर आपके लिए है। भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रवाइडर भारती एयरटेल ने सोशल मीडिया पर #T20onAirtel4G नाम से एक कॉन्टेस्ट का ऐलान किया है। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वालों के पास ऐपल के लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 8 को जीतने का चांस होगा।
ऐसे लें कॉन्टेस्ट में हिस्सा
इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने और iPhone 8 जीतने की रेस में शामिल होने के लिए एयरटेल सब्सक्राइबर्स को 4 आसान चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं वे 4 आसान स्टेप-
स्टेप 1- एयरटेल का एक 4जी सिम लीजिए
स्टेप 2- इसके साथ एक सेल्फी लीजिए
स्टेप 3- सेल्फी को अपने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर #T20onAirtel4G हैशटैग के साथ शेयर कीजिए
स्टेप 4- अपने 3 दोस्तों और एयरटेल इंडिया को टैग कीजिए
हर दिन एक विजेता के नाम का होगा ऐलान
एयरटेल हर दिन एक विजेता के नाम का ऐलान करेगा और उन्हें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने ऑफिशल पेज के जरिए सूचना देगा। एक सॉफ्टवेयर की मदद से लकी ड्रॉ के जरिए 7 लकी विजेताओं को चुना जाएगा। यहां एक बात काफी अहम है कि विजेता को एयरटेल की तरफ से जीत की सूचना मिलने के बाद संदेश की पुष्टि करनी होगी और 24 घंटे के भीतर जरूरी विवरणों को भेजना होगा। ऐसा नहीं करने पर उसे अयोग्य करार दे दिया जाएगा और ड्रॉ में उसके बाद आने वाले योग्य प्रतिभागी को विजेता माना जाएगा। इसलिए जरूरी है कि आप अपने इनबॉक्स को जांचते रहें।