दिग्विजय के बाद अब सिंधिया की सफाई, कहा- झूठी है बहस की खबर
ग्वालियर
मध्य प्रदेश में टिकटों के बंटवारे को लेकर मध्य प्रदेश के दो दिग्गज नेताओं के बीच हुई बहस की ख़बरों को दोनों नेताओं ने गलत करार दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर कहा कि, 'मीडिया में मेरे और श्री दिग्विजय सिंह जी के बीच आ रही बहस की खबरें निराधार और झूठी हैं. कांग्रेस के सभी लोग एक होकर प्रदेश से इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर बहस की खबरों पर सफाई दी थी. उन्होंने लिखा, ' मीडिया में जो भी खबरें दिखाई जा रही हैं वे पूरी तरह से गलत हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हम सब एक हैं और भ्रष्ट बीजेपी सरकार को हराने के लिए दृढ़ हैं'
दरअसल, दिल्ली में चल रही कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक से गुरूवार को यह खबर आई थी कि राहुल गांधी के सामने ही दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच बहस इतनी तेज़ होने लगी कि राहुल गांधी भी नाराज़ हो गए. बाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोनों के बीच मतभेद सुलझाने के लिए अहमद पटेल और अशोक गहलोत सरीखे वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी बना दी.
इस खबर के बाद मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज थी कि कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई. यह भी बताया जा रहा है कि इस बहस के कारण ही चुनाव समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है और अब टिकट वितरण का अंतिम निर्णय शुक्रवार को हो सकता है.