दिग्विजय सिंह का दिल्ली दौरा निरस्त, कांग्रेस ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी
भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 सस्पेंस की सीमा पार कर चुका है. आलम यह है कि मतगणना के अंतिम चरणों में भी तय नहीं हो पा रहा है कि प्रदेश में सत्ता की चाबी किसके हाथ होगी. मतगणना के पहले चरण में जहां कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी फिर उसके बाद बीजेपी ने बराबरी का मुकाबला कर बढ़त बनाई. इसके बाद कांग्रेस ने फिर बढ़त बनाकर मुकाबले को रोमांचक कर दिया.
अंतिम दौर में कांग्रेस ने एक बार फिर बढ़त बनाई है लेकिन अभी भी बहुमत से पीछे है. इसी बीच कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को एक जिम्मेदारी सौंप दी है. दिग्विजय सिंह को कांग्रेस के पक्ष में बहुमत जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल, दिग्विजय सिंह दिल्ली जाने वाले थे लेकिन उन्होंने अपना दिल्ली दौरा निरस्त कर दिया है. वे बुधवार को भोपाल में ही रहेंगे. और कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक दिग्विजय को मंगलवार को दिल्ली जाना था.
बता दें कि बुधवार को कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी. हालांकि अभी तक कांग्रेस बढ़त जरूर बना रखी है लेकिन नतीजे साफ़ नहीं हुए हैं.
मतगणना के पहले चरण में जहां कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी फिर उसके बाद बीजेपी ने बराबरी का मुकाबला कर बढ़त बनाई. इसके बाद कांग्रेस ने फिर बढ़त बनाकर मुकाबले को रोमांचक कर दिया. अभी मुकाबला कांटे का चल रहा है.