दूध के साथ ऐसे करें केसर का इस्तेमाल, मिलेगा ग्लोइंग चेहरा

केसर की खेती ईरान, भारत और ग्रीस में व्यापक रूप से की गई थी। खाने को स्वादिष्ट बनाने के अलावा, केसर का उपयोग इन देशों में हर्बल चिकित्सा में भी किया जाता था। यह स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। केसर को मेमरी बढ़ाने और लर्निंग स्किल्स के लिए भी जाना जाता है। अपनी ब्यूटी प्रॉपर्टीज के लिए भी यह काफी मशहूर है।
स्किन के लिए केसर काफी फायदेमंद है। बाजार से महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदने की बजाय आप घर पर ही केसर का इस्तेमाल अपनी स्किन पर करेंगी तो आपको जादुई निखार देखने को मिलेगा। आइए, आपको बताते हैं कि केसर किस तरह से आपकी स्किन की रक्षा करता है।
-केसर स्किन को मॉइश्चराइज रखता है।
-यह स्किन को नुकसानदेह यूवी किरणों से बचाता है।
-इसमें ऐंटी इनफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिससे स्किन पर स्पॉट्स और रैशेज ठीक करने में मदद मिलती है।
केसर और दूध का फेसपैक चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे में अलग ही चमक आ सकती है। इस फेसपैक को बनाने के लिए आपको थोड़ा सा केसर चाहिए। इसे 1/4 कप दूध में भिगोकर करीब 2 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस दूध को चेहरे पर लगा लें। 10-15 मिनट के बाद चेहरा धो लें।