धार्मिक आजादी: US ने पाक, चीन को ब्लैकलिस्ट किया
वॉशिंगटन
अमेरिका ने पाकिस्तान, चीन, सऊदी अरब और 7 अन्य देशों को धार्मिक आजादी के उल्लंघन करने वाले देशों के तौर पर चिह्नित किया है। इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन ने अल नुसरा फ्रंट, अरब प्रायद्वीप में अल कायदा, अल शबाब, बोको हराम, हौदी, आईएसआईएस, आईएसआईएस खुरासान और तालिबान को भी खास तौर पर चिह्नित किया है ।
विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ ने मंगलवार को कहा, '28 नवंबर 2018 को मैंने लगातार धार्मिक आजादी के उल्लंघन के लिए बर्मा (म्यांमाप), चीन, इरीट्रिया, ईरान, उत्तरी कोरिया, पाकिस्तान, सूडान, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान और तुर्केमेनिस्तान को 1998 के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी कानून के तहत खास चिंता वाले देशों में रखा था।' बयान में पोम्पिओ ने कहा, 'धार्मिक आजादी के गंभीर उल्लंघन के लिए कोमोरॉस, रूस और उजबेकिस्तान को भी विशेष वॉच लिस्ट में रखा गया है।'