नक्सलियों के बनाए बारूदी सुरंग को सुरक्षा बल के जवानों ने किया ट्रेस

नक्सलियों के बनाए बारूदी सुरंग को सुरक्षा बल के जवानों ने किया ट्रेस

बीजापुर 
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के नापाक मंसूबे को सुरक्षा बल के जवानों ने नाकाम कर दिया है. नक्सलियों का बारूदी सुरंग बरामद किया गया है. बीजापुर के कुटरू मार्ग पर तुमला में सुरंग मिली है. कुटरू और एरमनार के बीच पक्की सड़क पर माओवादियों ने सुरंग बनाई थी. बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में नक्सली थे. डीआरजी के जवानों नक्सल मंसूबे को नाकाम किया है.

बता दें कि बीजापुर छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित जिलों में से एक है. आए दिन यहां नक्सली हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. ऐसे में बारूदी सुरंग मिलना, इस बात के संकेत हैं कि कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, जिसे सुरक्षा बल के जवानों ने नाकाम किया है. जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है. बीजापुर के कुटरू मार्ग पर नक्सली पहले भी हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.