नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, ठेकेदार का अपहरण कर की हत्या
सुकमा
छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद से भौखलाए नक्सली अपनी कायराना हरकत को लगातार अंजाम देते जा रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर नक्सलियों ने सुकमा में सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया।
वहीं सड़क निर्माण में लगे करीब 6 वाहनों में आग लगी दी। बताया जा रहा है मौके पर करीब 40 से 50 नक्सली मौजूद थे जिन्होंने काम रहे 4-5 मजदूरों के साथ मारपीट की और सड़क पर जमकर उत्पात मचाया।
बतादें मिसमा-चिचोड़गुड़ा के बीच रोड निर्माण का काम चल रहा है। रोड निर्माण का कार्य होते-होते कंपनी अब मिसमा के करीब 6 किलोमीटर दूर तक आ गयी है। आज उपमपल्ली गांव के पास रोड निर्माण का काम हो रहा था। इसी बीच नक्सलियों का एक दल मौके पर पहुंच गया। नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगी 6 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, वहीं कंपनी के ठेकेदार हरिशंकर साहू को कुछ देर ले जाकर हत्या कर दी। बाद में ठेकेदार का शव वहीं रोड पर फेंक दिया गया।
जानकारी के मुताबिक नक्सली मूवमेंट को देखते हुए पुलिस ने 4 दिन पहले मृत ठेकेदार को काम न करने की कहा गया था। जबकि ठेकेदार ने हिदायत को अनसुनी करके बिना सुरक्षा के काम शुरू कर दिया था। जिसके बाद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
ठेकेदार हरिशंकर साहू भिलाई का रहने वाला है। साहू एन्ड कुलकर्णी नाम से इनकी कंस्ट्रक्सन कंपनी। इधर मौके पर सीआरपीएफ और दोरनापाल के एसडीओपी के निर्देश पर पुलिस टीम पहुंच गयी है।