नशीले दर्द निवारक के दुरुपयोग से हजारों की मौत, कंपनियां समझौते पर राजी

नशीले दर्द निवारक के दुरुपयोग से हजारों की मौत, कंपनियां समझौते पर राजी

वाशिंगटन
दो साल तक चली तकरार के बाद अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन और तीन अन्य बड़ी दवा वितरक कंपनियां नशीले दर्द निवारकों (ओपिओइड) से जुड़े मुकदमे खत्म करने के लिए अमेरिकी राज्यों के प्रशासनों से 26 अरब डॉलर के समझौते पर राजी हो गई हैं।

इसके बाद कंपनियों को ओपिओइड के दुष्प्रभावों पर किए गए मुकदमों से मुक्ति मिल जाएगी। ओपिओइड के दुरुपयोग से अमेरिका में पिछले कुछ दशकों के दौरान हजारों लोगों की मौत हुई है।

राज्यों के अटॉर्नी जनरलों व कंपनियों के वकीलों ने समझौते की घोषणा की। उन्होंने बताया, यह रकम राज्यों में समुदायों को जारी की जाएगी, जो दर्द निवारकों की लत के शिकार लोगों के उपचार और इससे बचाव के लिए खर्च होगी। इसके बदले राज्य व संबंधित शहर कंपनियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस ले लेंगे।

साथ ही भविष्य में इन पर कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं करेंगे। समझौते के तहत दवा वितरक कार्डिनल हेल्थ, अमेरीसोर्स बिर्गेन, मैकेसन कॉरपोरेशन और जॉनसन एंड जॉनसन को मुकदमों से निजात मिलेगी।

हालांकि इनके अलावा दूसरी फार्मा कंपनियों पर अब भी हजारों मुकदमे बाकी हैं। इस बीच, समझौते को लेकर जॉनसन एंड जॉनसन के कार्यकारी उपाध्यक्ष माइकल उलमैन ने कहा, ओपिओइड संकट जनस्वास्थ्य से जुड़ा काफी पेचीदा मुद्दा है। इससे प्रभावित हुए हरेक व्यक्ति के प्रति हमारी सहानुभूति है।

समझौते के तहत तीनों दवा वितरक 18 वर्षों में पूरी राशि चुकाएंगे तो जॉनसन एंड जॉनसन अगले नौ वर्षों में पांच अरब डॉलर देगी।

संघीय आंकड़ों के मुताबिक, 1999 से 2019 के बीच ओपिओइड के ओवरडोज से पांच लाख अमेरिकी मारे गए हैं। पिछले साल ओवरडोज से सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं।e