किसान देश का अन्नदाता, कांग्रेस किसानों के साथ - एडवोकेट राकेश तिवारी
किसान देश का अन्नदाता, कांग्रेस किसानों के साथ - एडवोकेट राकेश तिवारी
गिरते पानी में शहर कांग्रेस ने निकाली प्रशासन की शव यात्रा
Syed Imtiyaz Ali
मंडला - शनिवार को डीएपी यूरिया की कमी, नशे के बढते कारोबार, स्मार्ट मीटर के कारण महंगी बिजली, नलों में गंदा पानी, नगर में सफाई व्यवस्था सहित कई आरोप लगाते हुए उदय चौक में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष एड. राकेश तिवारी सहित अन्य कांग्रेसियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के संरक्षण में प्रदेश एवं जिले की आम जनता के साथ किए जा रहे शोषण पर रोक लगाने एवं कानून व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। एड. राकेश तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार में किसानों को यूरिया एवं डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में एवं समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है, स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली बिल की मनमानी वसूली की जा रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में बेतहासा बिजली कटौती की जा रही है, किसानों को खाद समय पर उपलब्ध नहीं हो रही है जिससे कृषि उत्पादन प्रभावित हो रहा है। मंडला जबलपुर रोड़ जो कि बहुत ज्यादा जर्जर हो गई है उस पर टोल वसूली की जा रही है, उन्हे सुधारकर ही टोल वसूला जाए। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, हत्या, मारपीट, सूखा नशा, अवैध शराब और जुआ खिलाने का काम जोरो पर है। नालों से लगातार गन्दा पेयजल आ रहा है, जिससे जलजनित गंभीर बीमारियों लगातार फैल रही है। जनता पर लगने वाले टैक्सो को मनमाने ढंग से बढ़ाया जा रहा है।
पूर्व विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने जनहित में मांग की है कि जिले के किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में बिजली एवं खाद उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। स्मार्ट मीटर जो अनुचित विद्युत खपत बताकर बढ़े हुए बिजली के बिल भेज रहें है को सुधारा जाए एवं बिजली कटौती बंद की जाए। मंडला जबलपुर रायपुर सड़क सुधारकर ही टोल वसूली की जाए, मंडला जिले में लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाया जाए एवं गुंडा तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जाए, नलो में आ रहा गंदे पेयजल को फिल्टर अच्छी तरह से किया जाए, बढ़ाये गए कचरा टैक्स को तत्काल बंद किया जाए।
बढ़ती महंगाई, गंदा पानी और कानून व्यवस्था पर सवाल -
निवास विधायक चैन सिंह बरकड़े ने कहा कि जिले में सीवर लाइन के गड्ढों से जगह जगह पानी भरने की समस्या बनी हुई है,आम नागरिक गड्ढों में गिर कर घायल हो रहे हैं। शहर में निराश्रित पशुओं के कारण अव्यवस्थित यातायात से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़कों पर सांड की लड़ाई से दुकानदार आम जनता को लगातार नुकसान पहुंच रहा है लोग घायल हो रहे हैं कोई जिम्मेदार सुध लेने वाला नहीं है। उपरोक्त आंदोलन में जिला कांग्रेस कमेटी मंडला के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीगण,सभी मोर्चा संगठन के पदाधिकारी,ब्लॉक शहर कांग्रेस के पदाधिकारी,सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।