डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद लाएंगे आपातकाल खत्म करने का प्रस्ताव

डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद लाएंगे आपातकाल खत्म करने का प्रस्ताव

 
वाशिंगटन

मैक्सिको की सीमा पर आपातकाल लागू करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय पर रोक लगाने के लिए अमेरिकी संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ रेप्रेजेन्टेटिव’ में डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदजल्द ही प्रस्ताव पेश करने की योजना बना रहे हैं।
 इस प्रस्ताव की एक प्रति मिली है जिससे सांसदों की योजना का खुलासा हुआ है। इस प्रस्ताव को शुक्रवार को सदन में पेश किया जा सकता है। मैक्सिको की सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए फंड के आबंटन से संसद के इंकार के बाद श्री ट्रंप ने 15 फरवरी को दक्षिणी सीमा पर आपातकाल लागू कर दिया। राष्ट्रीय आपातकाल लागू होने से दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने के लिए 8 अरब डॉलर की राशि मुक्त हो जाएगी।

इसके अलावा ट्रंप प्रशासन की सेना के फंड को भी इसके लिए इस्तेमाल करने की योजना है। गौरतलब है कि श्री ट्रंप के इस फैसले की चौतरफा आलोचना हो रही है। कैलिफोर्निया के नेतृत्व में 15 राज्यों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है और एक नागरिक अधिकार समूह ने भी आपातकाल के फैसल को अदालत में चुनौती दी है।