नार्वे के MP हिमांशु गुलाटी सहित 30 लोगों को राष्ट्रपति के हाथों से मिलेगा प्रवासी भारतीय सम्मान
वाराणसी
पंद्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों प्रवासी भारतीय सम्मान पाने वालों में युवा प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि एवं नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी भी शामिल हैं। गुलाटी नॉर्वे में प्रोग्रेस पार्टी के सदस्य हैं। उनका जन्म 16 जून 1988 को हुआ था। उनके पिता एक डॉक्टर थे और वह परिवार के साथ 1970 के दशक में दिल्ली से नॉर्वे चले गए थे। उनके रिश्तेदार अभी भी भारत में हैं।
गुलाटी नॉर्वे के न्याय एवं जनसुरक्षा मंत्रालय तथा 2014 से 2017 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में स्टेट सेक्रेटरी रहे। पंद्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आज शाम 5 बजे समापन होगा और समापन समारोह में राष्ट्रपति कोविंद 30 प्रवासी भारतीयों को प्रवासी भारतीय सम्मान से अलंकृत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 2017 में बेंगलुरु में हुए 14वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में मॉरीशस के वर्तमान प्रधानमंत्री प्रविन्द्र जगन्नाथ को भी प्रवासी भारतीय सम्मान से अलंकृत किया गया था जो इस बार 15वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बने हैं।