नासा का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया भारतीय-अमेरिकी भव्या लाल को
वॉशिंगटन
भारतीय-अमेरिकी भव्या लाल को सोमवार को नासा द्वारा अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया। लाल अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा नासा में बदलाव संबंधी समीक्षा दल की सदस्य हैं और बाइडन प्रशासन के अंतर्गत एजेंसी में परिवर्तन संबंधी कार्यों को देख रही हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बयान में कहा कि लाल के पास अभियांत्रिकी एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का व्यापक अनुभव है। उन्होने इंस्टिट्यूट फॉर डिफेंस एनालसिस साइंस ऐंड टेक्नॉलजी पॉलिसी इंस्टिट्यूट में 2005 से 2020 तक रिसर्च स्टाफ के रूप में काम किया। यहां उन्होंने वाइट हाउस के साइंस ऐंड टेकनॉलजी पॉलिसी ऐंड नैशनल स्पेस काउंसिल के साथ ही अमेरिका के अंतरिक्ष से जुड़े कार्यक्रमों जिसमें नसाा भी शामिल है, रक्षा विभाग और इंटेलिजेंस कम्यूनिटी की अगुआई भी की। लालअंतरिक्ष तकनीक, रणनीति और पॉलिसी
भव्या ने नैशनल ओशनिक ऐंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन फेडरल अडवाइजरी कमेटी ऑन कमर्शल रिमोट सेंसिंग में लगातार दो बार सेवाएं दीं। इसके साथ ही वह नासा के इनोवेटिव अडवांस्ड कॉन्सेप्टस प्रोग्राम और नासा अडवाइजरी काउंसिल की टेक्नोलॉजी, इनोवेशन एंड इंजीनियरिंग एडवाइजरी कमेटी की एक्सटर्नल काउंसिल मेंबर थीं। लाल ने Massachusetts Institute of Technology से विज्ञान में स्नातक और न्यूक्लियर इंजीनियरिंग व टेक्नॉलजी ऐंड पॉलिसी में साइंस डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही पब्लिक पॉलिसी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की पढ़ाई की है।

bhavtarini.com@gmail.com 
