नोटबुक के कवर पेज पर छापी पाकिस्तानी बच्ची
जमुई
बिहार के जमुई जिले में संचालित स्वच्छता अभियान में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से छपवाए गए नोटबुक के कवर पेज पर पाकिस्तानी लड़की की तस्वीर छाप दी गई है.
इस तस्वीर में बच्ची पेंटिंग प्रतियोगिता में पाकिस्तानी झंडा बना रही है. जमुई के जिला जल एवं स्वच्छता समिति ने नोटबुक को छापने की जिम्मेदारी पटना के एक प्रिटिंग प्रेस को दी थी.
मामला प्रकाश मे आने के बाद यह जानकारी मिली है कि नोटबुक के कवर पेज पर जिस लड़की की तस्वीर छपी वो यूनिसेफ की पाकिस्तान मे ब्रांड एंबेसडर है. मामले में जमुई के जल एवं स्वच्छता समिति के जिला कार्डिनेटर सुधीर कुमार ने बताया कि जिस प्रिटिंग प्रेस को यह जिम्मेदारी दी गई थी, यह उसकी भूल है. इसके सुधार के लिए कार्रवाई का जाएगी.
गौरतलब है कि जमुई मे बीते दिसंबर महीने में स्वच्छता के प्रति जागरुकता को लेकर पांच हजार नोटबुक की छपाई हुई थी जिसमे अधिकांश कॉपियां जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में वितरण कराया गया है.