पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने खुद को लगाई आग, मामला दर्ज
कोरबा
छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के रजगामार में शराबी पति की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने खुद को मारने की कोशिश की. बता दें कि पति से परेशान महिला ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया. इस बारे में जब घरवालों को जानकारी हुई, तो वे तुरंत आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए.
वहीं महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बिलासपुर रेफर कर दिया है. इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में घायल महिला का बयान लिया.
लिहाजा, महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति पर पत्नी को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर आगे की छानबीन में जुट गई है. मामले में जानकारी देते हुए रजगामार के जांच अधिकारी पी. एन. बघेल ने कहा कि महिला करीब 70-80 फीसदी तक जल चुकी है. वहीं परिजनों से पूछताछ में पता चला कि अक्सर प्रेमलाल (आरोपी) शराब पीकर पत्नी को मारता-पीटता था. इसी क्रम में घटना वाले दिन भी दोनों पति-पत्नी में विवाद हो गया और पति ने फिर से नशे में धुत होकर पत्नी की पिटाई कर दी. इसके बाद ही पत्नी ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा लिया.