बुजुर्गों के लिए लगे लिफ्ट से ढोया जा रहा Luggage, रेलवे के निर्देशों की अनदेखी

बुजुर्गों के लिए लगे लिफ्ट से ढोया जा रहा Luggage, रेलवे के निर्देशों की अनदेखी

रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए लगाए गए लिफ्ट का उपयोग आम यात्री कर रहे है. इतना ही नहीं लिफ्ट से सामान तक ढोकर ले जा रहे है. रेलवे के निर्देशों का खुलेआम यात्री धज्जियां उड़ा रहे हैं. रेलवे प्रशासन अपने ही बनाए नियमों को पालन नहीं करा पा रहा. रेलवे प्रशासन ने रायपुर स्टेशन के रेलवे प्लेटफार्म पर लिफ्ट की सुविधा उन यात्रियों के लिए तैयार की है जो शारीरिक रुप से थोड़े अक्षम हैं चाहे वो बुजुर्ग, दिव्यांग या फिर मरीज हो लेकिन रेलवे की इस सुविधा का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है और देखने वाला कोई नहीं है. यात्री भी बैखोफ होकर लिफ्ट खाली होने का हवाला देकर उपयोग कर रहे है.

रेलवे प्रशासन अपने नियमों में ही ढिलाई बरतता है और केवल अधिकारियों के आने के समय ही इस लिफ्ट के बाहर गार्ड तैनात कर दिया जाता है ताकि सबकुछ सही लगे, लेकिन बाकी दिनों में लिफ्ट भगवान भरोसे चलता रहता है. दरअसल सभी लोगों के उपयोग करने से जरुरतमंदों को ही समय पर लिफ्ट की सुविधा नहीं मिल पाती है. साथ ही आम यात्रियों के लगेज लिफ्ट से ले जाने से कुलियों की भी रोजी रोटी पर संकट आन खड़ा हो गया है. रेलवे से सुविधाओं की चाह रखने वाले आम यात्री ही नियमों का पालन जिम्मेदारी के साथ नहीं करते है. लेकिन रेलवे आप की ही संपत्ति है इस वाक्य का अक्षरश: पालन जरुर करते हैं ऐसे में रेलवे को ही सख्ती से नियमों का पालन कराना चाहिए.