पाकिस्तान ने भारत से व्यापारिक रिश्ते किए बहाल

पाकिस्तान ने भारत से व्यापारिक रिश्ते किए बहाल

 इस्लामाबाद
 पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ व्यापार बहाल करने का फैसला ले लिया है। इमरान खान सरकार कैबिनेट की इकोनॉमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने भारत के साथ व्यापार सेवा फिर से बहाल करने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान में कॉटन इंडस्ट्री को राहत मिलेगी और पाकिस्तान में चीनी के दामों में कमी आ सकेगी। व्यापार बहाल करने का फैसला रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की इकोनॉमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने बेहद महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए भारत के साथ व्यापार संबंध बहाल करने का फैसला लिया है।

 इस फैसले के तहत पाकिस्तान सरकार ने प्राइवेट कंपनियों को भी भारत से कॉटन और चीनी खरीदी को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की टेक्सटाइल इंडस्ट्री कॉटन की कमी की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हो रही थी और पिछले कई महीने से टेक्सटाइल इंडस्ट्री पाकिस्तान सरकार पर भारत से कॉटन खरीदने के लिए दबाव बना रही थी। पाकिस्तान में कॉमर्स मिनिस्ट्री का कार्यभार भी इमरान खान के पास ही है, लिहाजा ये फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान को ही करना था और अब इमरान खान सरकार ने भारत से कॉटन और चीनी खरीदने का फैसला किया है।