पाकिस्तान में चुनाव जीत सकते हैं सिद्धू , इमरान खान ने बांधे सिद्धू की तारीफ के पुल

पाकिस्तान में चुनाव जीत सकते हैं सिद्धू , इमरान खान ने बांधे सिद्धू की तारीफ के पुल

 
करतारपुर 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि हिंदुस्तान में पंजाब सरकार के मंत्री और पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू की खूब तारीफ की। इमरान के शपथ ग्रहण में जाने के कारण आलोचना झेलनेवाले सिद्धू को पाक पीएम ने लोकप्रिय नेता बताया। खान ने कहा कि सिद्धू यहां इतने लोकप्रिय हैं कि अगर वे यहां चुनाव में खड़े हो जाएं तो जीत जायेंगे। सिद्धू ने भी पूर्व क्रिकेटर और मित्र इमरान खान की तारीफ में शेरो-शायरी की।  
 
इमरान बोले, 'सिद्धू की आलोचना होने पर हैरान था' 
इमरान खान ने कहा कि पिछली बार दौरे पर आये सिद्धू के दोनों देशों के बीच शांति और भाईचारे को बढ़ाने आए थे। उनकी कोशिशों के लिए अपने देश में आलोचना क्यों की गई, इस पर मुझे आश्चर्य है। खान यहां ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे के लिए आयोजित आधारशिला कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। यह गलियारा सिख धर्म तीर्थयात्रियों के वीज़ा मुक्त आवाजाही की सुविधा के लिए भारत के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक मंदिर से सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल - पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ेगा। 

 कांग्रेस नेता सिद्धू ने अपने मित्र खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। बाद में सिद्धू की पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर आलोचना की गई थी। खान ने कहा, 'मैंने सुना है कि जब सिद्धू शपथ ग्रहण समारोह के बाद वापस गए तो उनकी बहुत आलोचना हुई। मुझे नहीं पता कि उनकी खिंचाई क्यों की गई। वह सिर्फ दो देशों के बीच शांति के बारे में बात कर रहे थे।' 
 
सिद्धू के पीएम बनने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा 
पाक प्रधानमंत्री ने कहा,'किसी के लिए यह सोचना मूर्खतापूर्ण है कि दो परमाणु शक्ति वाले देशों के बीच युद्ध हो सकता है क्योंकि कोई जीतेगा ही नहीं। यदि कोई युद्ध नहीं हो सकता है तो दोस्ती के अलावा दूसरा रास्ता क्या है?' उन्होंने मजाक में कहा, 'मुझे आशा है कि हमें भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के लिए सिद्धू के प्रधानमंत्री बनने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।' 

खान ने कहा कि पाकिस्तान में विशेष रूप से यहां के पंजाब प्रांत में सिद्धू के इतनी तादाद में प्रशंसक हैं कि अगर वह यहां चुनाव में भाग लेते हैं तो वह जीत जाएंगे। क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू के बारे में उन्होंने मजाक में कहा, 'वह आ सकते हैं और पाकिस्तान के पंजाब में चुनाव लड़ सकते हैं, वह जीत जाएंगे।'