पीएसजी को लीग-1 में झेलनी पड़ी शिकस्त

पेरिस
जोनाथन डेविड के मैच में एकमात्र गोल की मदद से लिली ने फ्रांस की लीग-1 में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हरा दिया। मैच के दौरान विश्व के सबसे महंगे फुटबॉलर पीएसजी के स्ट्राइकर नेमार को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया गया। इसकी कमी टीम को खली और टीम मुकाबला हार गई।
पीएसजी की टीम मुकाबले में लिली से पिछड़ रही थी। मैच समाप्त होने में कुछ समय बचा था। नेमार और जालो टचलाइन पर गेंद को अपने-अपने कब्जे में करने के लिए भिड़ गए। नेमार ने अपने कब्जे में गेंद को लेने के लिए जालो को मैदान पर गिरा दिया। इसके बाद दोनों के बीच जोरदार झड़प होने लगी। रेफरी ने नेमार को दूसरा पीला कार्ड दिखाया जबकि लिली के डिफेंडर को अभद्र टिप्पणी करने के लिए कार्ड दिखाया गया।
इतना ही नहीं, नेमार और जालो टनल में लौटते समय भी एक-दूसरे पर छींटाकशी कर रहे थे। दोनों ही क्लब के अधिकारियों ने इस जोड़ी को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक मामला ज्यादा बिगड़ चुका था। इस जीत के बाद लिली को तीन अंक मिले और वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया जबकि पीएसजी दूसरे स्थान पर है।
रीयल सोसिएदाद ने जीता कोपा डेल रे खिताब
कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के इंतजार के बाद रीयल सोसिएदाद ने कोपा डेल रे फुटबॉल चैंपियन बनने का जश्न मनाया। अगला फाइनल हालांकि दो हफ्ते में खेला जाएगा।रीयल सोसिएदाद ने शनिवार देर रात को यहां एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से हराकर 2020 कप फाइनल जीता। मैच का एकमात्र गोल माइकल ओयारजबल ने पेनाल्टी पर किया। कोरोना वायरस के कारण 2020 में फाइनल मुकाबले को स्थगित कर दिया गया था। बिलबाओ को दो हफ्ते में एक बार फिर खिताब जीतने का मौका मिलेगा जब टीम 2021 कोपा डेल रे टूर्नामेंट के फाइनल में बार्सिलोना से भिड़ेगी।--