पीवी सिंधू और साई प्रणीत को मिला आसान ड्रा
कुआलालंपुर
टोक्यो ओलंपिक में भारत के करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों को लेकर बैडमिंटन खिलाड़ी खेलने उतरेंगे। पिछली बार देश के लिए इस खेल में पहला रजत पदक जीतकर नाम रोशन करने वाली पीवी सिंधु पर सबकी नजरें रहेंगी। इस बार के ओलंपिक में इस खिलाड़ी के सामने टूर्नामेंट में उतरे वाले खिलाड़ियों के नाम सामने आए।
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू और पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत को आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए आसान ड्रा में रखा गया है, जबकि दुनिया की 10वें नंबर की भारतीय पुरुष डबल्स जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को ग्रुप-ए में रखा गया है। सिंधू को जहां ओलंपिक में छठी वरीयता मिली है और वह महिला सिंगल्स के ग्रुप-जे में शामिल हैं।
वहीं प्रणीत को पुरुष सिंगल्स के ग्रुप-डी में 13वीं वरीयता मिली है।ओलंपिक में सिंधु अपने पहले मुकाबले में हांगकांग की चेयुंग निगान यि (34वी रैंकिंग) और इजरायल की केसनिना पोलीकारपोवा (58वीं रैंकिंग) के सामने होंगी, जबकि प्रणीत नीदरलैंड्स के मार्क कालजोऊ (29वीं रैंकिंग) और इजरायल के मिशा जिल्बरमैन (47वीं रैंकिंग) से भिड़ेंगे। सिंगल्स स्पर्धा में प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष खिलाड़ी नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेंगे।
दूसरी तरफ विश्व बैडमिंटन महासंघ के जारी ड्रा के अनुसार चिराग और सात्विकसाईराज को मुश्किल ड्रा मिला है। भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया के केविन संजय सुकामुलजो और मार्कस फेरनाल्डी गिडियोन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ने के बाद चीनी ताइपे के ली यांग और वांग चि लिन की तीसरी रैंकिंग की जोड़ी तथा इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी की 18वीं रैंकिंग की जोड़ी का सामना करना है।
भारत का 90 सदस्यों का पहला ओलंपिक दल अब 17 जुलाई को टोक्यो के लिए रवाना होगा। भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) के एक पदाधिकारी ने बताया कि भारतीय खिलाडि़यों सहित स्टाफ सदस्य मिलाकर पहला दल एयर इंडिया की चार्टेड फ्लाइट से रवाना होगा। हालांकि पहले यह दल 14 जुलाई को जाने वाला था लेकिन टोक्यो ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने भारत के आग्रह स्वीकार नहीं किया, जिस पर आइओए ने निराशा भी व्यक्त की।

bhavtarini.com@gmail.com

