प्रो वॉलीबाल लीग में रणजीत सिंह के लिए लगी 13 लाख रुपये की बोली

प्रो वॉलीबाल लीग में रणजीत सिंह के लिए लगी 13 लाख रुपये की बोली

नयी दिल्ली
भारतीय वालीबाल खिलाड़ी रणजीत सिंह पहले प्रो वालीबाल लीग के लिए हुई बोली में सबसे ज्यादा रकम पाने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे जिसमें विभिन्न टीमों ने छह विदेशी और 117 भारतीय खिलाड़यिों के लिए शुक्रवार को यहां बोली लगयी। अहमदाबाद डिफेंडर्स ने सिंह के लिए 13 लाख रूपये की बोली लगायी जो भारतीय खिलाड़यिों में सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी रहे। प्रो वॉलीबाल लीग के मुकाबले दो फरवरी में चेन्नई और कोच्चि में खेले जायेंगे। इसके पहले सत्र में अहमदाबाद डिफेंडर्स, कालीकट हीरोज, चेन्नई स्पर्टन्स, यू मुंबा वॉली, हैदराबाद ब्लैक हॉक्स और कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स नाम की छह टीमों के बीच मुकाबला होगा।