पीसीबी आस्ट्रेलिया को दो मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिये मनाने की कोशिश में जुटा
कराची
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले साल विश्व कप से पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया को दो मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिये मनाने में जुटा है। पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि पांच मैचों की सीरीज मार्च अप्रैल में यूएई में खेली जानी है और पीसीबी आस्ट्रेलिया को दो मैच पाकिस्तान में खेलने के लिये मनाने की कोशिश कर रहा है। पीसीबी अधिकारी ने कहा कि आस्ट्रेलिया विश्व कप के आसपास खेलना चाहता है लिहाजा सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। विश्व कप मई के आखिर में इंग्लैंड में खेला जाना है। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान विश्व कप से पहले इंग्लैंड में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में 1998 के बाद से नहीं खेला है।