पुलवामा अटैक के बाद रुकी शादी, अब बारात ले पाक निकला दूल्हा

बाड़मेर
पुलवामा अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच फैले तनाव का असर आम लोगों की जिंदगी पर भी नजर आ रहा है। इस तनाव के कारण बाड़मेर के एक युवक की शादी रुक गई क्योंकि दुल्हन पाकिस्तानी थी। हालांकि, एक महीने के इंतजार के बाद वह बारात लेकर पाकिस्तान निकल पड़े हैं।
एम.सिंह ने नाम के युवक ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'मेरी शादी 8 मार्च को होनी थी , पुलवामा अटैक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के कारण शादी टाल दी गई। अब शांति है तो मैं वहां जा रहा हूं। मैं खुश हूं।'
सिंह की शादी पाकिस्तान के उमरकोट की एक लड़की से होने वाली है। शादी के लिए ट्रेन से रवाना होने से पहले वह बेहद उत्साहित और खुश नजर आ रहे थे।
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शिविरों पर हवाई हमला किया था। जिसके बाद पहले से ही दोनों देशों के संबंध एकबार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं।