पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला थमा, आज कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली
पेट्रोल और डीजल को लेकर राहत की खबर है। यह सस्ता तो नहीं हुआ है, लेकिन कई दिनों के बाद कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला बुधवार को थम गया। आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पश्चिम बंगाल में टैक्स कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल 1 रुपये सस्ता हो गया है।
जानकारों के मुताबिक, रुपये में गिरावट की वजह से तेल की कीमतों का बढ़ना तय है, लेकिन अगले कुछ महीनों में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार कीमतों को नियंत्रित जरूर करना चाहेगी।
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 80.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.97 रुपये लीटर बिक रहा है। मुंबई में भी मंगलवार की ही कीमत पर पेट्रोल डीजल क्रमश: 88.26 और 77.47 रुपये लीटर बिक रहा है। चेन्नै में पेट्रोल 84.05 और डीजल 77.13 रुपये लीटर है।
पश्चिम बंगाल में वैट कटौती के बाद कोलकाता में पेट्रोल-डीजल एक रुपये सस्ता हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 82.74 रुपये लीटर है तो 74.82 रुपये प्रति लीटर खरीद सकते हैं। इससे पहले राजस्थान, आंध्र प्रदेश में भी वैट कम किया जा चुका है।
कुछ और बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल कीमत
शहर पेट्रोल डीजल
जयपुर 81.47 75.38
अहमदाबाद 80.01 78.31
पटना 87.06 78.61
लखनऊ 80.69 73.09
भोपाल 86.62 76.88
चंडीगढ़ 77.86 70.95
bhavtarini.com@gmail.com 
