पेट्रोल की कीमतों में मंगलवार को भी हुई कटौती

नई दिल्ली
पेट्रोल की कीमतों में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली है, जबकि डीजल की कीमतें अपरिवर्तित रही हैं। आज पेट्रोल की कीमतें 7 से 15 पैसे कम हुईं हैं और डीजल की कीमतें इस वर्ष मार्च के बाद के निचले स्तर पर है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 7 पैसे की गिरावट के साथ 69.79 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि सोमवार को पेट्रोल की कीमत 69.86 रुपये प्रति लीटर रही थी। वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत 63.83 रुपये प्रति लीटर रही है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 75.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि मुंबई में डीजल 67 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 66.79 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है।
देश के अन्य महानगरों की बात करें तो आज चेन्नई में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 72.41 रुपये के भाव से बिक रहा है, जबकि सोमवार को इसकी कीमत 72.48 रुपये प्रति लीटर रही थी। वहीं यहां डीजल की कीमत 67.38 रुपये प्रति लीटर के भाव से अपरिवर्तित रही है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 71.89 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि आज यहां डीजल की कीमत 65.69 रुपये प्रति लीटर रही है।
इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 69.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है। हालांकि यहां पर डीजल की कीमत 63.26 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर अपरिवर्तित रही है। इसके अलावा गुरुग्राम में पेट्रोल 3 पैसा बढ़कर 70.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6 पैसा बढ़कर 63.76 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।