पेरिस से मुंबई जा रहा विमान आपात स्थिति में ईरान में उतरा

तेहरान
एयर फ्रांस की अनुषंगी इकाई की पेरिस से मुंबई जा रही एक उड़ान को आपात स्थिति में मध्य ईरान में उतरना पड़ा। बजट विमानन कंपनी जून की एयरबस ए340 उड़ान बुधवार को इशफहान शहर में उतरी।
जून ने बयान में कहा कि उड़ान संख्या एएफ 218 को वेंटिलेशन सर्किट में गड़बड़ी की वजह से एहतियातन उतारना पड़ा। ईरान की सरकारी एजेंसी इरना ने कहा कि स्थानीय प्रशासन यात्रियों को सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। सभी यात्री स्वस्थ हैं।