प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का दौरा कार्यक्रम तय, महिला सम्मेलनों में लेंगी भाग

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का दौरा कार्यक्रम तय, महिला सम्मेलनों में लेंगी भाग

शिवपुरी
शिवपुरी—गुना लोकसभा सीट से कयास लगाए जा रहे हैं, कि इस बार इस सीट से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया चुनाव लड़ सकती हैं, कांग्रेस की बैठक में भी यह मांग उठी थी। इन सभी कयासों के बीच से यह खबर भी आ गई है कि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का शिवपुरी दौरा कार्यक्रम तैयार किया जा चुका हैं। जिसके तहत् वे कांग्रेस के महिला सम्मेलन में भाग लेंगी। 

यहां बता दें कि अभी तक प्रियदर्शनी राजे सिंधिया सिर्फ अपने पति के प्रचार में आती थीं, और अभी तक उन्होंने ऐसे दौरे नहीं किए हैं, लेकिन अब पहली बार वह क्षेत्र में महिलाओं से सीधी बात करेंगी। जानकारी के मुताबिक प्रियदर्शनी राजे 19 फरवरी को शिवपुरी के उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में आयोजित महिलाओं के सम्मेलनों में भागीदारी करेंगी। यह पहला मौका होगा, जब वे चुनाव के अलावा किसी कार्यक्रम में शामिल होंगी। 

यहां बता दें कि चार दिन पहले ही जिला कांग्रेस की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें शिवपुरी-गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव पास किया गया था। बैठकों में कार्यकर्ताओं ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाने की बात कही थी। इसलिए यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके इस दौरे से यहां से उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। संगठन में भी इस बात को लेकर सुगबुगाहट है। अब शिवपुरी की राजनीति में यह हवा चल रही है कि वे शिवपुरी की सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। 

कांग्रेस एक—एक सीट के जीत के गणित पर काम कर रही है। यह सीट राजघराने की सबसे सुरक्षित मानी जाती है। इस सीट से उनके पति ने राजनीति की शुरूआत की है। इससे पूर्व इस सीट पर सिंधिया राजघराना 14 बार चुनाव जीत चुका है। एक चर्चा यह भी है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से चुनाव लड़ सकते हैं, और वे मप्र में कांग्रेस के ऐसे चेहरे हैं जो पूरे मप्र में कहीं से भी चुनाव लड़कर जीत दर्ज करा सकते हैं। अब देखना यह है कि इस दौरे के बाद राजनीति की हवा किस ओर बहती है।