प्रैक्टिस के दौरान सुपरमैन बन हार्दिक पांड्या ने पकड़ा जबर्दस्त कैच
नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 4 मार्च से खेला जाना है। तीसरे टेस्ट को जीतकर जहां टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी रिलेक्स मूड़ में नजर आ रहे हैं वहीं, हार्दिक पांड्या अपने खेल पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। हार्दिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह हवा में लंबी छलांग लगाते हुए एक जबर्दस्त कैच पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अबतक उनको प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में ऑलराउंडर को उनकी पीठ की सर्जरी के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया था। हार्दिक अपनी फिटनेस और खेल पर लगातार काम कर रहे हैं, जिसका वीडियो वह सोशल मीडिया पर आए दिनों शेयर करते रहते हैं।
गौरतलब है कि हार्दिक के पिता का हाल में ही निधन हो गया था, जिसके बाद बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने अपने पापा के लिए एक बेहद भावुक पोस्ट लिखा था। हार्दिक अपने पिता के काफा करीब थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में पांड्या का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने कुछ लाजवाब पारियां खेलीं थीं। 12 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज में भी फैन्स को हार्दिक की धमाकेदार पारियों का इंतजार होगा।

bhavtarini.com@gmail.com 
