फिर हिट हुई निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री, Youtube पर मची 'हमार मन उड़े लागल' की धूम

भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों सिर्फ एक ही फिल्म की चर्चा है. ये फिल्म है निरहुआ हिंदुस्तानी-3. कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसे काफी पसंद भी किया गया है. अब फिल्म के गाने रिलीज हो रहे हैं, जो रिलीज के साथ ही खूब वायरल भी हो रहे हैं. फिल्म में आम्रपाली दुबे और निरहुआ मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में फिल्म का एक नया गाना रिलीज हुआ है. हमार मन उड़े लागल टाइटल से रिलीज हुए इस गाने की यूट्यूब पर धूम मची है.
रिलीज के बाद से अब तक ये गाना पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को गाया है कल्पना ने और इसका संगीत दिया है रजनीश मिश्रा ने. बताया जा रहा है कि फिल्म में निरहुआ का किरदार काफी मजेदार है. ये एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो पैसे कमाने के लिए गांव से मुंबई शहर आता है. फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है.
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी के अलावा फिल्म में शुभी शर्मा, संजय पांडे, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, आशीष सेन्द्रे, श्वेता वर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं.