फिल्म का फर्स्ट लुक किया गया जारी, इस अंदाज में नजर आए अजय

फिल्म का फर्स्ट लुक किया गया जारी, इस अंदाज में नजर आए अजय

नई दिल्ली 
नए साल की शुरुआत होते ही बॉलीवुड सितारों ने अपने फैंस को सरप्राइज देना शुरू कर दिया है. उनकी आने वाली फिल्मों से जुड़ी खबरें सामने आने लगी हैं. इसमें सबसे पहले बाजी मारी है रणवीर सिंह ने जिनकी अगली फिल्म ‘गली बॉय’ के पोस्टर्स हाल ही में रिलीज किए गए हैं. और अब अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.

वैसे तो अजय देवगन की इस साल कई फिल्में आने वाली हैं लेकिन उन सबमें सबसे पहली फिल्म होगी ‘दे दे प्यार दे’. इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. डायरेक्टर ओम राउत ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म का फर्स्ट लुक फैंस के लिए शेयर किया है. इस फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ‘अजय देवगन का फर्स्ट लुक उनकी आने वाली अर्बन रोमकॉम फिल्म दे दे प्यार दे से...’ कलाकार अजय देवगन, रकुलप्रीत और तब्बू, शाहरुख खान (कैमियो)...रिलीज की तारीख 15 मार्च 2019. लव रंजन फिल्म्स  और टी-सीरीज के जरिए निर्मित. इसका निर्देशन अकीव अली ने किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अजय देवगन की इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बहुत पहले ही बता दिया था. इस फिल्म में लीड रोल में अजय देवगन, रकुलप्रीत और तब्बू नजर आने वाले हैं. ये फिल्म रोमांस और कॉमेडी से भरपूर होगी.