फ्लाईंग स्कॉड अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाएं : व्यय प्रेक्षक ने ली बैठक

बेमेतरा
विधानसभा चुनाव के लिए व्यय प्रेक्षक श्री अंकित आनंद ने व्यय अनुवीक्षण टीम के सदस्यों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्दश दिए। जिला पंचायत भवन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। फ्लाईग स्कवाड की रिपोर्ट नियमित रूप से आनी चाहिए। विडियो अवलोकन टीम अपनी सी.डी. क्यू शीट के साथ जमा करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने कहा कि फ्लाईंग स्कॉड, स्थैतिक सर्विलेन्स टीम को 24 घंटे अलर्ट रहकर अपने कर्त्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में यदि उदासीनता एवं लापरवाही बरती गई तो मुझे अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

अतः अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाएं। कार्यवाही की विडियो रिकार्डिंग अवश्य कर लेंवे। स्थैतिक टीम चेक पोस्ट में 8-8 घंटे ड्यूटी करें। कलेक्टर ने कहा कि अवैध शराब के परिवहन, धन राशि आदि के रोकथाम हेतु चौबीस घंटे तैयार रहकर कार्य करें। वाहनों की आवाजाही की जांच के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ले जा रही सामग्री आदि की जांच की जाए, इसके अलावा 50 हजार से अधिक की नकद राशि का पुख्ता प्रमाण जरूर लेंवे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एच.आर. मनहर ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों में जांच चौकी (बैरियर) स्थापित किए गए है।

इनमें नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में गाड़ामोर (मुंगेली रोड), तरपोंगी चौक नांदघाट, मारो चौकी , साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिल्हाटी, बिरनपुर, परपोड़ी एवं देवकर एवं बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लिमाही चौक (ब्लॉक बेरला), कोबिया चौक (बेरला रोड) शामिल है। इसमें एक कार्यपालिक दंडाधिकारी,पुलिस निरीक्षक/उप निरीक्षक एवं अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, व्यय अनुवीक्षण टीम के नोडल अधिकारी श्रीमती सिल्ली थॉमस, साजा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर श्री उमाशंकर साहू, जिला कोषालय अधिकारी श्री व्ही.जी. उपगडे़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।