बंट रहा है कॉलीफॉर्म बैक्टीरिया का पानी, इसलिए फैल रही हैं बीमारियां

बंट रहा है कॉलीफॉर्म बैक्टीरिया का पानी, इसलिए फैल रही हैं बीमारियां

जबलपुर 
जबलपुर में कोलीफॉर्म मिला पानी सप्लाई किया जा रहा है. शहर के 15 लाख लोग ये पानी पी रहे हैं. कोलीफॉर्म एक ख़तरनाक बैक्टीरिया है जो जानवरों में पाया जाता है और कई बीमारियों की जड़ है.

जबलपुर में काफी समय से लंगड़ा बुख़ार, चिकिनगुनिया, वायरल फीवर और किडनी की बीमारी बुरी तरह फैल रही हैं. इसकी वजह किसी को समझ नहीं आ रही थी. अब पानी की जांच होने पर ख़ुलासा हुआ है कि नगर-निगम शहर में जो पानी सप्लाई किया जा रहा है उसमें कोलीफॉर्म नाम का बैक्टीरिया भरा पड़ा है.

जबलपुर में 79 वॉर्ड हैं. पूरे शहर में अलग-अलग जगहों से पानी के 100 से ज़्यादा सैंपल लिए गए थे. जांच होने पर कोई सैंपल पूरी तरह काला हो गया तो कुछ में बैक्टीरिया साफ दिखायी देने लगा. ये सैंपल देखने के बाद पीएचई विभाग की डिस्ट्रिक्ट वॉटर टैस्टिंग लैबोरेटरी में जांच की गयी तो रिपोर्ट में पुष्टि हो गयी. रिपोर्ट में ख़ुलासा हुआ कि पानी में कोलीफॉर्म तय मानक से कई हज़ार गुना ज़्यादा है.