बजरंगबली के सीने के बहाने चिदंबरम ने पीएम मोदी पर किया तंज

बजरंगबली के सीने के बहाने चिदंबरम ने पीएम मोदी पर किया तंज

 
नई दिल्ली       
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. चेन्नई में चिदंबरम ने कहा कि इस सरकार का विरोध करने के कई कारण हैं, जैसे नोटबंदी. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने रामायण की एक कहानी सुनी थी, जिसमें भगवान हनुमान ने अपना सीना चीर दिया था. मुझे यकीन नहीं है कि हनुमान की भी 52 इंच की छाती रही होगी, फिर ये कौन है जिसके पास 52 इंच का सीना है.

चिदंबरम ने राफेल विमान सौदे को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया. साथ ही चिदंबरम ने सवाल किया कि जब वायुसेना को 126 विमानों की जरूरत थी तो फिर 36 विमान ही क्यों खरीदे गए हैं. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'आपने विमानों की संख्या 126 से घटाकर 36 क्यों की, इस सवाल पर रक्षा मंत्री का कहना है कि फ्लाईवे कंडीशन में आपको 18 विमान मिलते, लेकिन हमें 36 विमान मिलेंगे. क्या यह सवाल का जवाब है?'

उन्होंने पूछा, 'वायु सेना कम से कम 7 स्क्वाड्रन (126 विमान) चाहती थी. यह संख्या रक्षा अधिग्रहण परिषद - डीएसी द्वारा बताई गई थी. क्या वायु सेना या डीएसी ने कभी यह संख्या कम करके 36 विमानों की आवश्यकता बताई?"

चिदंबरम ने कहा, 'यदि भाजपा द्वारा तय की गई कीमत 9-20 प्रतिशत तक सस्ती थी, तो तार्किक रूप से सरकार को और अधिक विमान खरीदना चाहिए. तो कम संख्या में विमान क्यों खरीद रहें हैं?'

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, 'भाजपा का कहना है कि यह एक आपातकालीन खरीद थी. पेरिस में प्रधानमंत्री ने 10-4-2015 को बयान दिया था. इस बात को चार साल बीत चुके हैं आज तक भारत में एक भी विमान क्यों नहीं आया है? क्या है यह आपातकालीन खरीद?'

उन्होंने कहा, 'जब वायु सेना की आवश्यकता 126 विमानों की है तब भाजपा सरकार ने केवल 36 विमान खरीद कर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है. 126 विमान खरीदने के लिए सरकार ने अनुबंध भी क्यों नहीं किया?'