बर्फीले तूफान ने रोकी अमेरिका की रफ्तार, सैकड़ों उड़ानें रद्द, हजारों घरों में बत्ती गुल

बर्फीले तूफान ने रोकी अमेरिका की रफ्तार, सैकड़ों उड़ानें रद्द, हजारों घरों में बत्ती गुल

 
डैलस

अमेरिका में बर्फीला तूफान जमकर कहर बरपा रहा है। दक्षिणी मैदानी क्षेत्र में बर्फबारी के साथ आए बर्फीले तूफान की वजह से सैकड़ों उड़ानों को रद्द किया जा चुका है वहीं हजारों घरों की बत्ती गुल हो गई। सड़क पर लोगों का निकलना मुहाल हो गया है और तापमान माइनस में जा चुका है। चारों तरफ सिर्फ बर्फ की चादरें ही देखी जा रही हैं। स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने टेक्सस में आपातकालीन सेवाओं को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है। वहीं, गवर्नर ग्रेग अबोट ने कहा है कि स्थानीय अधिकारियों को विपरीत हालात से निपटने के लिए सुरक्षा सामान मुहैया कराए जा रहे हैं लेकिन किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए एहतियातन बिजली की सप्लाई बार बार रोकनी पड़ रही है। स्थिति को देखते हुए कई राज्यों में इमरजेसी हालात घोषित करना पड़ा है।
 
सोमवार को अचानक पारा लुढ़कने के साथ ही अमेरिका के दक्षिणी मैदानी क्षेत्र में बर्फबारी के साथ बर्फीले तूफान ने दस्तक दे दिया। जिसके चलते मजबूरन सरकार को सैकड़ों उड़ानो को रद्द करना पड़ा वहीं लोगों की आवाजाही भी एकदम से थम गई। पारा लुढ़कर माइनस 20 डिग्री से भी नीचे जा पहुंचा। वहीं, तूफान की वजह से बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। टेक्सस के इलेक्ट्रिक रिलायबिलिटी काउंसिल यानि इरकॉट के सोमवार को बर्फबारी के साथ ही बिजली काटना शुरू कर दिया। हालांकि, थोड़ी थोड़ी देर के लिए बिजली आपूर्ति लगातार बहाल की जा रही थी ताकि लोगों को ज्यादा दिक्कत ना हो। हालात इतने बिगड़ गये हैं कि डैलस और ह्यूस्टन में तापमान माइनस से काफी कम चला गया है और काउंसिल को ट्वीट कर लोगों से अपील करनी पड़ी कि लोग अपने घरों में रहकर अपनी जान की रक्षा करें। काउंसिल ने ट्वीट कर कहा कि खराब मौसम और बर्फबारी की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
 

बर्फबारी ने अमेरिका के टेक्सस, ह्यूस्टन और डैलस में जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि टेक्सस में 23 लाख लोगों को कई घंटों तक बिजली नहीं होने की वजह से अंधेरे में रहना पड़ा। वहीं, बिजली विभाग का कहना था कि बारी बारी से बिजली बहाल करना ही आखिरी विकल्प है। बर्फबारी की वजह से कई हादसे भी हुए हैं। नेशनल वेदर सर्विस के मुख्य मौसम वैज्ञानिक बॉब ओरावेक के मुताबिक अभी मौसम खराब ही रहेगा। उनके मुताबिक पश्चिम वर्जीनिया, पूर्नवी लुइसियाना, मिसीसिपी, मध्य तेन्नेसी में बर्फ की चादर पसरी रहेगी। मौसम पूर्वानुमान केन्द्र के वैज्ञानिक मार्क चेनार्ड के मुताबिक दक्षिणी मैदानी इलाकों में अभी 12 इंच तक बर्फबारी की आशंका है। टेक्सस में हालात आपातकालीन हैं।
 
टेक्सस के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने राज्य के सभी 254 काउंटी के लिए इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि टेक्सस बेहद खतरनाक सर्द तूफान का सामना कर रहा है। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राज्य सरकार को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक डैलस फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 760 से ज्यादा विमानों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।