बस ने पिकअप गाड़ी में मारी टक्कर : 3 की मौत-12 घायल

बस ने पिकअप गाड़ी में मारी टक्कर : 3 की मौत-12 घायल

जबलपुर
मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग जगह बड़े सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत और 12 लोग घायल हो गए. पहला हादसा गुना के चाचौड़ा में हुआ और दूसरा कोतमा में.

गुना ज़िले में चाचौड़ा थाना इलाके में एक बस और महिंद्रा पिकअप गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस टक्कर में पिकअप गाड़ी में सवार 3 लोगों की मौत हो गयी और 5 घायल हो गए. मृतकों के नाम रामजीवन मीणा, पप्पू मीणा और दशरथ मीणा हैं. यात्री बस गुना से इंदौर जा रही थी, रास्ते में NH 46 में रमडी गांव के पास ये हादसा हो गया. 

दूसरा एक्सीडेंट कोतमा में हुआ. यहां सेंट जोसेफ स्कूल की बस बदरा तिराहे के पास पलट गयी. इसमें 7 बच्चे घायल हो गए. बस की रफ़्तार ज़्यादा थी. सामने से मोटर साइकिल आ गयी. उसे बचाने के चक्कर में बस पलट गयी. इसमें 7 बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से कोतमा अस्पताल पहुंचाया गया है.

उधर जबलपुर में भेड़ाघाट की दूसरी तरफ पंचवटी में युवक-युवती की लाश पड़ी मिली. दोनों के हाथ बंधे हुए थे. दो दिन पहले दोनों ने धुआंधार वॉटरफॉल में छलांग लगायी थी. मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से इसकी जांच कर रही है.

ग्वालियर और मालवा में डेंगू का प्रकोप जारी है. सोमवार को जांच में 53 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जीआरएमसी की जांच रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. इस पूरे इलाके अब तक डेंगू से 9 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब डेढ़ हज़ार लोग डेंगू से पीड़ित हैं.

मुरैना में एक ओर छात्र अंशुमन शर्मा की डेंगू से मौत हो गयी. छात्र की हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली रैफर किया गया था. अभी तक चार छात्रों की डेंगू से मौत हो चुकी है और 500 से ज़्यादा लोग बुखार से पीड़ित हैं. पीड़ित लोग मुरैना, गवालियर, आगरा, मथुरा, दिल्ली में इलाज करा रहे हैं.

जबलपुर में आबकारी विभाग ने गढी में छापा ११ हजार लीटर लाहन और ७.८७ बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की. मौके से करीब ८ लाख का सामान भी ज़ब्त किया गया.