बाइक पर सवार होकर गांव पहुंचे शिवराज, लोगों ने कंधे पर उठाकर किया स्वागत
भोपाल
सत्ता से विदाई के बाद भी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मध्यप्रदेश में लोकप्रियता बरकरार है। शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक अलग ही रंग में दिखाई दे रहे हैं। वो कभी ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो कभी रैनबसेरों में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान का यह रूप लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। शिवराज सिंह चौहान समर्थकों के अलावा पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से दिन भर मुलाकात कर रहे हैं। हाल ही में शिवराज की गाड़ियों का काफिला सबसे पहले पुराने भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल के सामने बने रैन बसेरा पहुंचा। यहां शिवराज ने पहले तो बाहर अलाव के पास बैठे लोगों से बात की और फिर रैन बसेरे में रात गुजारने वाले लोगों से मुलाकात की।
ट्रेन से की यात्रा
शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में भोपाल से बीना तक ट्रेन की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर कहा, ट्रेन से भोपाल से बीना जा रहा हूं। इस दौरान आप सभी का स्नेह पाकर मन आनंदित हो गया है। ये मेरे लिए अविस्मरणीय पल हैं। गंजबासौदा के निवासियों के प्रेम व स्वागत सत्कार से अभिभूत हूँ। आपका स्नेह और विश्वास ही मुझे प्रत्येक परिस्थिति में गतिशील रहने की ऊर्जा प्रदान करता है। आपका साथ व स्नेह मुझे यूं ही मिलता रहे, मेरी यही कामना है। बीना में जिस तरह आप लोगों ने मुझे स्नेह और आशीर्वाद दिया, उससे मन आनंदित हो गया। बीना के सभी नागरिकों का हृदय से धन्यवाद। आप सभी का आभार।
सीहोर में मोटर साइकिल में किया सफर
शिवराज सिंह चौहान रविवार को अपने गृह जिला सीहोर पहुंचे यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और मोटर साइकिल में सफर किया। शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा, सीहोर जिले के ग्राम आमडोह आप लोगों से मिलने मोटरसाइकिल से कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचा और अपने विचार साझा किए। हम हर सुख-दुख में आपके साथ हैं और आपके हितों के लिए जरूरत पड़ने पर संघर्ष करेंगे। आपके हितों से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, आमझीर व बिलपाटी में स्थानीयजन को संबोधित किया। उन्होंने जनकल्याण व प्रदेशवासियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव कार्यशील रहने के संकल्प को भी दोहराया।
रास्ते में काटा केक
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, भोपाल जाते समय रास्ते में भांजे-भांजियों ने मिलने के लिए रोका। उनमें से एक भांजे का जन्मदिन था। फिर क्या, वहीं केट काटकर उसका जन्मदिन मनाया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं, उन्होंने अपनी विधानसभा बुदनी के कई गांवों का दौरा भी किया। शिवराज सिंह चौहान ने जनता का यह अद्भुत प्रेम और समर्थन मेरे जीवन की सच्ची पूंजी है। उनके इस स्नेह पर मेरा सारा जीवन न्योछावर है। पहले मैं मुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा करता था, अब संघर्ष के माध्यम से उनकी सेवा करूँगा। जनता की सेवा ही मेरे जीवन का मिशन है।