भोपाल से बुदनी तक घूम रहे बाघ, नजर रखने के लिए वन विभाग कर रहा ये काम

भोपाल से बुदनी तक घूम रहे बाघ, नजर रखने के लिए वन विभाग कर रहा ये काम

भोपाल
भोपाल से बुदनी तक घूम रहे बाघों की विशेष निगरानी की जा रही है। त्यौहार का सीजन होने के कारण वन विभाग ने यह व्यवस्था की है। इस सीजन में शिकारियों के जंगल में सक्रिय रहने का अंदेशा रहता है। पूर्व में ऐसा हो चुका है, जिसमें शिकारी वन्यप्राणियों का शिकार तक कर चुके हैं। इसलिए वन विभाग इस बार त्यौहार पर खास सावधानी बरत रहा है।

भोपाल वृत्त के सीसीएफ डॉ. एसपी तिवारी ने सभी अधिकारियों को कहा है कि बाघों के मूवमेंट पर नजर रखें। जिनकी लोकेशन बार-बार बदल रही है, उनका रिकॉर्ड मुख्यालय को भेजें। जंगल में प्रवेश करने वाले संदिग्ध लोगों को रोकने के पुख्ता इंतजाम करें। चौकीदार से लेकर रेंजर तक मैदान में रहें। कोई भी बीट खाली नहीं रहना चाहिए।

सीसीएफ ने भोपाल सामान्य वन मंडल के जंगल को लेकर कहा है कि त्यौहार का सीजन है। लोग छुट्टी के दिनों में हमेशा केरवा, कलियासोत, मेंडोरा की तरफ घूमने जाते हैं। इनमें से कई लोग जंगल के अंदर तक प्रवेश करते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को सख्ती से रोकने व जंगल से सटे सड़क मार्गों पर चौबीस घंटे गश्ती के निर्देश दिए।