बाबा रामदेव ने जय को उठाया गोद में

इंडियन आइडल का हर सीजन हमेशा चर्चा में रहता है. इस बार भी शो सुर्खियों में बना हुआ है. शो का आना वाला एपिसोड्स भी स्पेशल बना हुआ है. शो में रामनवमी स्पेशल एपिसोड आने वाला है. इसमें योग गुरु बाबा रामदेव भी शिरकत करेंगे. बाबा राम की गेस्ट अपीरियंस वाला इस एपिसोड में खूब सारा धमाल होने वाला है.
अब शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में बाबा रामदेव की चुस्ती-स्फूर्ति देखने को मिल रही है. सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- योग गुरु स्वामी रामदेव बाबा जी के साथ रामनवमी स्पेशल का माहौल होगा कुछ अलग ही.
वीडियो में बाबा रामदेव जय भानुशाली को गोद में उठा लेते हैं. ये देख सभी खूब हंसते हैं. इसके बाद बाबा रामदेव सिलेंडर उठाते हुए भी नजर आते हैं. जय रामदेव के पैर भी छूते हैं.
बता दें कि शो में बाबा रामदेव ने अपनी जिंदगी से जुड़े भी कई खुलासे भी किए. बाबा रामदेव ने बताया, "27 साल पहले राम नवमी के अवसर पर ही मैंने अपने जीवन को सादगीपूर्ण ढंग से जीने और सभी ऐशो आराम को त्यागने का फैसला किया था. रामनवमी मेरे हृदय में एक विशेष स्थान रखती है, क्योंकि यही वो दिन है, जब मुझे एक नया जन्म मिला. और मैंने सादगीपूर्ण ढंग से जीवन जीना शुरू कर दिया."