बालसमुद में दो पक्षों में विवाद, पांच घायल, पांच गिरफ्तार

बालसमुद (बड़वानी)
ग्राम में सोमवार रात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाने के दौरान विवाद की स्थिति बनी। इसमें पांच लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने पांच लोगों पर एट्रोसिटी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपितों को मंगलवार को राजपुर न्यायालय पेश कि या गया। बालसमुद चौकी प्रभारी एसएस निगवाल ने बताया कि फरियादी कु लदीप (20) पिता सुभाष रोकड़े व उसके साथी प्रवीण व अशोक तीनों आपस में बातें कर रहे थे। इस दौरान गांव के ही जुबेर पिता अय्यूब, राजिक अली पिता शौकत अली, हस्सू पिता सलीम, सरफराज पिता इदरिस, गुलरेज पिता इकबाल आदि आए और बोले तुम बहुत नेतागीरी कर रहे हो। साथ ही जाति सूचक गालियां दी और बेसबॉल के बल्ले से हमला कर दिया। इस दौरान ग्राम के शशिकांत व शैलेष शाहू बीच-बचाव करने आए तो आरोपितों ने उन पर भी हमला कर दिया। विवाद में उक्त लोग घायल हुए। घटना को लेकर क्षेत्र माहौल गरमा गया। इसके चलते बाहर का पुलिस बल बुलाया गया। जुबेर, राजिक अली, हस्सू, सरफराज, गुलरेज को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी, अंतरसिंह पटेल, अजय यादव, रामस्वरुप मंगल, गौरव शर्मा, विनय सोनी आदि ने घायलों के हाल जाने।