बाल्विन ने बियॉन्से और कार्डी बी सहित इन दिग्गजों का जताया आभार

बाल्विन ने बियॉन्से और कार्डी बी सहित इन दिग्गजों का जताया आभार

‘मी गेंते’और ‘आई लाइक इट’ जैसे लोकप्रिय गीत गा चुके लैटिन ग्रैमी पुरस्कार विजेता जे बाल्विन का मानना है कि संगीत की कोई सीमा नहीं होती।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह मानते हैं कि वैश्विक पटल पर संगीत में भाषा कोई बाधा नहीं है? बाल्विन ने कोलंबिया से ईमेल के जरिए बताया, ‘‘मैं इससे सहमत हूं और हम ‘मी गेंते’ से यही संदेश देना चाहते थे कि अच्छी भावना के साथ अच्छा संगीत खुद में सार्वभौमिक है और इसमें भाषा कोई दिक्कत नहीं है।’’

स्पेनिश गीतों के लिए पहचाने जाने वाले गायक ने बियॉन्से और कार्डी बी जैसी लोकप्रिय गायिकाओं के साथ भी काम किया है। वह इस बात से सहमत हैं कि इस तरह के सहयोग से संगीत को व्यापक पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचाने में मिलती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे बियॉन्से और कार्डी बी, फेरेल विलियम्स, जस्टिन बीबर, एरियाना ग्रांडे, मेजर लेजर, लियाम पेने के साथ काम करने का मौका मिला, जिससे मेरे संगीत की उनके प्रशंसकों में भी जगह बन पाई।