बिहार में आंधी और बारिश से खुशनुमा मौसम, आने वाले दिनों में जानें कैसा रहेगा हाल?

बिहार में आंधी और बारिश से खुशनुमा मौसम, आने वाले दिनों में जानें कैसा रहेगा हाल?

पटना
बिहार में आने वाले दिनों में तापमान का उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। गर्म और नमी वाली हवाओं के मिश्रण से गरज तड़क की स्थिति भी बनी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अगले 24 घंटों में राज्य के पूर्वी भाग में आंधी पानी का असर दिखेगा। साथ ही सूबे में आज यानी शुक्रवार से पछुआ का प्रवाह शुरू होगा जिससे पारे में आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन मौसम यह संकेत दे रहा है कि फिर से 25 या 25 अप्रैल से राज्य भर में पुरवा प्रभावी हो जाएगी। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर भाग में आंधी पानी की स्थिति रही। कहीं कहीं हवा की रफ्तार 50 किमी प्रतिघंटे तक रहने से जनजीवन पर इसका असर पड़ा। विशेषकर उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में तेज हवा के बाद आंशिक बारिश हुई। पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में भी इसका असर दिखा।

आंधी पानी की वजह से सूबे के सभी शहरों के अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है और मौसम खुशनुमा हो गया है। पटना में अधिकम तापमान चार डिग्री, गया में साढ़े चार डिग्री, भागलपुर में तीन डिग्री जबकि पूर्णिया में एक डिग्री तक अधिकतम तापमान नीचे आने से गर्मी से काफी राहत मिली है। गुरुवार को दिनभर ठंडी हवाओं के प्रवाह से लोगों ने राहत की सांस ली। पटना और गया का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे आ गया है। भागलपुर और पूर्णिया में भी अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे है।  जिन जिलों में आंधी पानी का ज्यादा असर देखा गया वे हैं पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, शिवहर, अररिया, मुजफ्फरपुर, सहरसा, किशनगंज, समस्तीपुर, मधुबनी, मधेपुरा, दरभंगा और सुपौल में मेघ गर्जन के बाद बारिश हुई। दक्षिण बिहार में आंधी पानी का कम असर देखा गया।  मौसमविदों के मुताबिक सूबे में पिछले 24 घंटों से बना मौसमी सिस्टम अब पूर्व और उत्तर पूर्व की तरफ खिसककर चला गया है। इसके प्रभाव से राज्य के पूर्वी भाग में आंधी पानी की स्थिति बनी रहेगी। राज्य भर में अगले 24 घंटों मं आंशिक बादल छाये रहेंगे। पिछले 24 घंटों में तेज आंधी की वजह से आम के टिकोलों का काफी नुकसान हुआ है। राज्य में सबसे ज्यादा बारिश लालबेगियाघाट और मोतिहारी में 40 मिमी, दरभंगा में 30 मिमी, ढेंगराब्रिज , पिपराही और सोरबरसा में 20 मिमी बारिश हुई। शेष जगहों पर भ छिटपुट बारिश की सूचना है।