बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश

पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले में स्थित एक बालिका आश्रय गृह में रहने वाली बालिकाओं के यौन शोषण मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है। सरकार की ओर से जारी बयान में घटना को बेहद 'खेदजनक बताते हुए कहा गया है कि राज्य सरकार ने घटना को लेकर अफवाहें फैलने से रोकने के लिए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के. एस. द्विवेदी ने बताया कि बालिका गृह में रहने वाली 42 में से 29 बच्चियों के मेडिकल परीक्षण में उनके यौन शोषण की पुष्टि हुई है। विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग के प्रधान सचिव को मामले की जांच तुरंत सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है।

उधर, नीतीश कुमार की तरफ से मुजफ्फरपुर मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश के बाद उसके सहयोगी दल बीजेपी ने इस कदम की तारीफ की है। बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस मामले में  ट्वीट कर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। साथ ही यह भी लिखा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा।